
मुंबई। ईद के पवित्र अवसर पर मलबार हिल में दाऊदी बोहरा समुदाय के 'दाई अल-मुतलक' डॉ. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन को समर्पित सैयदना चौक का उद्घाटन समारोह धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित एक विशाल समारोह में दाऊदी बोहरा समुदाय के 53वें धर्मगुरू सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन मौला साहब ने इस चौक का उदघाटन किया।
सैयदना डॉ. मोहम्मद बुरहानुद्दीन का 109 वर्ष की ऊमर् में पिछले दिनों निधन हो गया था। उनकी स्मृति में मलबार हिल इलाके में मुख्यमंत्री निवास एवं सह्याद्री स्टेट गेस्ट हाउस के निकट के चौक को उन्हें समर्पित किया गया है। वालकेश्वर की नगरसेवक श्रीमती ज्योत्सना बेन मेहता एवं ताड़देव की नगरसेवक श्रीमती सरिता पाटिल इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। इस चौक की स्थापना विधायक लोढ़ा का विशेष सहयोग रहा। रमजान के पवित्र महीने के समापन पर ईद के दिन सुबह नौ बजे संपन्न इस चौक के उदघाटन समारोह में दाऊदी बोहरा समुदाय के करीब दो हजार से भी ज्यादा लोग उपस्थित थे।